आगरा। बिना सूचना के गायब जलकल विभाग के बिल कलेक्टर को नगर आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं करने पर दो राजस्व कर्मी का वेतन रोकने के आदेश भी उन्होंने दिए हैं।

गुरुवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर निगम और जलकल विभाग की टैक्स को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक से गायब होने पर बिल कलेक्टर को नगर आयुक्त ने निलंबित कर दिया। बैठक में इस दौरान राजस्व निरीक्षकों ने बताया कि वर्तमान में उनके पास 50000 से अधिक के बड़े बकायेदारों की पूरी सूची उपलब्ध नहीं है।

बैठक के दौरान यह भी पाया गया कि जलकल विभाग द्वारा समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि जिन स्थानों पर प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली अपेक्षा से कम है वहां तैनात जोनल अधिकारी विशेष कार्य योजना तैयार करें। 50000 से लेकर एक लाख तक के बकायदारों पर विशेष ध्यान देते हुए प्राथमिकता के आधार पर टैक्स वसूली सुनिश्चित की जाए। बिलों का भुगतान सितंबर तक हर हाल में पूरा कर दिया जाए, जिन मामलों में डिमांड नोटिस जारी हो चुका है उनमें 15 दिन की समय सीमा के भीतर वसूली की जाए।

Exit mobile version