फतेहाबाद/आगरा। यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नदी से सटे भोग पुरा बाग, ईधोंन गाँव में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्वास्थ्य शिविर (हेल्थ केम्प)लगया गया।

कैंप में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।तथा बाढ़ के समय फैलने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया, त्वचा संक्रमण आदि से बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही ज़रूरतमंदों को आवश्यक दवाएँ, ORS घोल और मच्छर निरोधक सामग्री उपलब्ध कराई गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक फतेहाबाद उदय प्रताप रावल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। यदि जलस्तर और बढ़ता है तो अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था भी की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे स्वच्छ जल का उपयोग करें, खाने-पीने की वस्तुओं को ढककर रखें तथा किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version