🔴 थाना डौकी क्षेत्र के ठार छमादार मौजा बरौली गूजर गांव में खेत जोतने को लेकर बवाल, लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, तीन की हालत गंभीर, आगरा किया गया रेफर
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत जोतने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते बात गाली-गलौज से लाठी-डंडों तक पहुंच गई। इस संघर्ष में दोनों पक्षों से कुल पाँच लोग घायल हो गए।
घटना डौकी के बरौली गूजर गांव में उस वक्त हुई, जब गांव निवासी सुरेश चंद्र पुत्र भगवान सिंह के खेत में मेहरा नाहरगंज निवासी धीरी सिंह पुत्र कैलाशी राम ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचा। सुरेश चंद्र द्वारा विरोध किए जाने पर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।
संघर्ष में सुरेश चंद्र पक्ष से पुष्पेंद्र और देवेंद्र (पुत्रगण सुरेश चंद्र) घायल हुए, जबकि धीरी सिंह पक्ष से नाहर सिंह, राजू और वीरेश को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और सभी घायलों को सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया।
जहां नाहर सिंह, राजू और वीरेश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा के अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनास्थल पर शांति बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है।
—