मुरैना/मप्र: कलेक्टर श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़ के निर्देश पर मुरैना शहर की यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये एवं अनाधिकृत रूप से संचालित ई-रिक्शाओ से उत्पन्न होने वाली समस्या के संबंध में पूर्व से गठित ई-रिक्शा संचालन समिति की बैठक शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय मुरैना में संपन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी मुरैना श्री बीएस कुशवाह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, यातायात पुलिस एवं ई-रिक्शा संगठनो के पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं ई रिक्शाओ को “ई-रिक्शा संचालन समिति” द्वारा निर्धारित रूटो पर संचालन करवाये जाने हेतु पूर्व से निर्धारित रूटो पर पुर्नविचार करके वर्तमान परिदृश्य के अनुसार संशोधन करना, पुनः रूट आबंटन प्रक्रिया रूट पर ई-रिक्शा की संख्याओ का निर्धारण करना, निर्धारित रूटो पर कलर कोंडिग के अनुसार ई-रिक्शाओ का चिन्हित करना, रूटो पर आवश्यकतानुसार ई-रिक्शा स्टेण्ड की व्यवस्था किये जाने आदि बिन्दुओ पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इन सभी बिन्दुओ पर आगामी 07 दिवस में कार्यवाही किये जाने हेतु उक्त संचालन समिति एवं बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो द्वारा सहमति दर्ज कराई गई।
- रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान