झाँसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सीपरी बाजार के मसीहागंज इलाके में एक हृदय विदारक सड़क हादसा सामने आया है, जहां ई-रिक्शा चालक आरिफ (28 वर्ष) की लोडिंग गाड़ी से टक्कर के दौरान गर्दन की नस कटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद वह करीब एक घंटे तक सड़क पर खून से लथपथ तड़पता रहा, लेकिन आसपास के लोग वीडियो बनाते रहे और कोई मदद न की। पुलिस भी समय पर नहीं पहुंची। आरिफ परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जिसकी मौत से घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने लोडिंग चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वाहन जब्त कर लिया है।
घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा स्थित ट्यूबवेल रोड निवासी आरिफ के साथ घटी। पुत्र स्माइल के बेटे आरिफ रोजाना की तरह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 7 बजे ताज कंपाउंड के पास थूकने के लिए जैसे ही उसने सिर रिक्शा से बाहर निकाला, सड़क पर खड़ी लोडिंग गाड़ी की बाहर की ओर निकली नुकीली खूंटी से उसका सिर टकरा गया। खूंटी से आरिफ की गर्दन में गहरा कट लग गया, और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा।
घटना स्थल के पास डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें हैं, चाय-पान की दुकानों में चहल-पहल थी, और राहगीर आ-जा रहे थे। हादसे को देख तमाशबीन जमा हो गए। लोग 2-3 मिनट के वीडियो बनाकर आगे बढ़ गए, लेकिन किसी ने मदद की कोशिश नहीं की। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरिफ करीब एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा। साढ़े 7 बजे एक प्रत्यक्षदर्शी ने महज 200 मीटर दूर सीपरी बाजार थाने की मसीहागंज पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नंदनपुरा रोड पर भूसा की टाल के पास हादसा हुआ, जो प्रेमनगर थाने का क्षेत्र है, लेकिन पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।
करीब 8 बजे सूचना पर एंबुलेंस पहुंची, लेकिन तब तक आरिफ ने दम तोड़ दिया था। मौत के बाद प्रेमनगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। सीओ सदर आदीबा नोमान से संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला।
परिवार का दर्द: इकलौता कमाने वाला था आरिफ
आरिफ दो भाइयों में सबसे बड़ा था, शादी नहीं हुई थी। परिवार में मां और तीन बहनें हैं, जिनका पालन-पोषण वह करता था। हादसे की खबर सुनते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। परिवार ने लोडिंग गाड़ी चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया, कहा कि वाहन का इंडिकेटर नहीं जल रहा था। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ IPC की धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
परिजनों ने कहा, “आरिफ हमारा सहारा था। अगर समय पर मदद मिल जाती तो शायद बच जाता। पुलिस और लोगों की उदासीनता ने हमें अकेला कर दिया।” सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा है।
झांसी में सड़क हादसों का सिलसिला
झांसी में हाल के दिनों में सड़क हादसे बढ़े हैं। अप्रैल 2025 में सीपरी बाजार के बूढ़ा ओवर ब्रिज पर लोडिंग गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 20 वर्षीय तरुण की मौत हो गई। सितंबर 2025 की शुरुआत में जालौन से झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय एक युवक की मौत हुई। अक्टूबर 2024 में नशे में धुत ट्रक चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी। ये घटनाएं सड़क सुरक्षा और त्वरित सहायता की कमी को उजागर करती हैं।
- रिपोर्ट – नेहा श्रीवास





