फतेहाबाद/आगरा: रविवार को श्री जगजीत सिंह महाविद्यालय, बाजिदपुर में संघ द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दो अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
श्री जंगजीत सिंह महाविद्यालय में रविवार को आरएसएस की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और दिशा-निर्देश साझा किए गए। ।बैठक में यह तय किया गया कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 2 अक्टूबर को गणवेश में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से भाग लेना है और आयोजन को सफल बनाना है। इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई और विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र, खंड संचालक राजन, खंड कार्यवाह राजकुमार, नगर खंड निर्वाचन दिव्यांशु, विधायक छोटेलाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अनिल गुर्जर, राजेश कुशवाहा, बनवारीलाल प्रधान, महादेवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र वर्मा, सुरेश लोधी, लल्लूराम सहित सैकड़ों की संख्या में प्रधान, बीडीसी, सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता