आगरा |दिल्ली से एक बार फिर धर्मांतरण रैकेट का बड़ा पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने रैकेट के सरगना अब्दुल रहमान के दो बेटों समेत तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जुनैद कुरैशी (30), अब्दुल्ला (20) और अब्दुल रहीम (27) शामिल हैं। ये तीनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर और मुस्तफाबाद इलाके के रहने वाले हैं।

🔴 सरगना के बेटे ही बनते थे ‘हनी ट्रैप’ का हिस्सा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अब्दुल रहमान के बेटे अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम लड़कियों को पहले प्रेमजाल में फंसाते थे। फिर उन्हें पिता के पास लाकर जबरन धर्मांतरण करवाया जाता और निकाह कराया जाता। इस रैकेट का नेटवर्क दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान तक फैला हुआ है।

🔴 रोहतक की युवती को बंधक बनाकर कराया था निकाह
हरियाणा के रोहतक से लापता हुई युवती को भी इसी गैंग ने प्रेमजाल में फंसाकर राजस्थान में एक काज़ी बुलवाकर जबरन निकाह कराया था। इस पूरे षड्यंत्र में जुनैद कुरैशी की मुख्य भूमिका थी। आगरा पुलिस ने युवती को छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया है। अदालत में युवती का बयान दर्ज कराया गया है।

🔴 अब तक 14 गिरफ्तारियां, नेटवर्क का खुलासा जारी
इस सनसनीखेज मामले में अब तक कुल 14 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। साथ ही, इस रैकेट की फंडिंग और नेटवर्क की परतें खोलने के लिए कई राज्यों की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।

🔴 धार्मिक किताबों और डेटा की जांच
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो कार्टन धार्मिक किताबें और संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम उनकी गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये सामग्री किन-किन जगहों पर भेजी जानी थी और इसके पीछे कौन सी फंडिंग थी।

____________

Exit mobile version