फतेहाबाद/आगरा: कस्बा फतेहाबाद एवं ग्रामीण अंचल में आज शनिवार को बडे ही हर्ष उल्लास के साथ बहिन भाईयों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया। आज सुबह से रिमझिम बरसात प्रारंभ हो गई जिससे पिछले तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली।

वही बरसात थमने के बाद बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए निकल पड़ी जिससे बाजारों में रौनक देखी गई बहनों ने अपने भाइयों के घर जाकर भाइयों को शुभ मुहूर्त में राखी बांधी और आरती उतार घेवर खिलाकर भाइयों का मुंह मीठा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

भाइयों ने बहनों को उपहार देने के साथ ही उनकी रक्षा का वचन भी दिया कस्वा मे हलवाइयों की दुकानों पर बहिनों की अच्छी खासी भीड घेवर खरीदते हुई देखी गई। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। पुलिस चौराहों पर मुस्तैद रही। इस दौरान रोडवेज बसों के न मिलने के चलते बहनों को डग्गामार वाहनों मैं सफर करने को मजबूर होना पड़ा इसका प्राइवेट वाहन चालकों में जमकर जमकर लाभ उठाया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version