फतेहाबाद/आगरा: कस्बा फतेहाबाद एवं ग्रामीण अंचल में आज शनिवार को बडे ही हर्ष उल्लास के साथ बहिन भाईयों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया। आज सुबह से रिमझिम बरसात प्रारंभ हो गई जिससे पिछले तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली।
वही बरसात थमने के बाद बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए निकल पड़ी जिससे बाजारों में रौनक देखी गई बहनों ने अपने भाइयों के घर जाकर भाइयों को शुभ मुहूर्त में राखी बांधी और आरती उतार घेवर खिलाकर भाइयों का मुंह मीठा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

भाइयों ने बहनों को उपहार देने के साथ ही उनकी रक्षा का वचन भी दिया कस्वा मे हलवाइयों की दुकानों पर बहिनों की अच्छी खासी भीड घेवर खरीदते हुई देखी गई। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। पुलिस चौराहों पर मुस्तैद रही। इस दौरान रोडवेज बसों के न मिलने के चलते बहनों को डग्गामार वाहनों मैं सफर करने को मजबूर होना पड़ा इसका प्राइवेट वाहन चालकों में जमकर जमकर लाभ उठाया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता