फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के बीडीएम कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज की 327 छात्राओं को टैबलेट बाँटे गए. इस दौरान मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजभान सिंह गुर्जर मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि राजभान सिंह गुर्जर ने सभी छात्राओं से कहा कि सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करें. महाविद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र बघेल ने सभी छात्राओं को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में छात्राओं की पढ़ाई के लिए टैबलेट का विशेष योगदान रहेगा. महाविद्यालय की बीए.बीएसी, की छात्राओं को टैबलेट दिया गया। समारोह में डायरेक्टर नरेंद्र बघेल, ओमवीर वर्मा,अमित शर्मा, प्राचार्या डॉ रूचि शल्या व अन्य कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।
- रपोर्ट – सुशील गुप्ता






