आगरा। शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने के पूर्व के नियुक्त अध्यापकों के लिए की गयी टीईटी की वाध्यता से आहत शिक्षक लगातार आंदोलित हैं जनपद में शिक्षक संगठन यूटा के वैनरतले हजारों शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रभावी प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दे चुके हैं I
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के हरीपर्वत स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में पदाधिकारियों ने आंदोलन को उग्र करने का निर्णय लियाI बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि देशभर के अन्य प्रांतों में कार्यशील प्रमुख संगठनों के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है यूटा सभी संगठनों को एक मंच पर लेकर इस मुद्दे पर दिल्ली में ऐतिहासिक व बेमियादी धरना प्रदर्शन की पहल कर रहा हैI
बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूटा के जिलाध्यक्ष के.के. शर्मा ने कहा कि जनपद में इस समस्या से प्रभावित करीब दो हजार शिक्षक हैं जिनमें से विभागीय मानक के अनुसार करीब 800 शिक्षक टीईटी हेतु आवेदन ही नहीं कर सकते हैं , वहीं संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष वीपी बघेल ने शिक्षकों में आंदोलन करने के लिए जोश भरा उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2017 में गुपचुप तरीके से जो अध्यादेश जारी किया वह आठ साल फाइल में ही कैद रहा जो शिक्षकों के साथ बड़ा षड्यंत्र है वहीं संगठनमंत्री यादवेंद्र शर्मा ने बताया की जल्द ही देशभर के करीब तीस लाख शिक्षक इस समस्या को लेकर दिल्ली जाम करेंगे जिसकी रणनीति पर कार्य चल रहा हैI
बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने स्पष्ट किया कि जो शिक्षक गत 15-20 साल से बखूबी शिक्षण कार्य कर रहे हैं और वे तत्समय की सेवाशर्तों को पूरा कर आवश्यक अर्हता के आधार पर नियुक्त हुए हैं उन्हें विभागीय प्रशिक्षण देकर अपडेट तो किया जा सकता है लेकिन आज की आवश्यक अर्हता के आधार पर उनको नौकरी से बाहर नहीं किया जा सकता यदि ऐसा होता है तो क्रांति निश्चित है।
बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चाहर, संयुक्त मंत्री आनंद शर्मा, हरेन्द्र राना, सुशील शर्मा, निधि वर्मा, अशोक शर्मा, ज्योति माहेश्वरी, रमाशंकर पाराशर, शिवसिंह, निधि श्रीवास्तव, सौरभ शर्मा, प्रेमवीर शर्मा,चारु मित्रा, सुशील जायसवाल, अमित राजोरिया, मंजीत सिंह, विजय कुमार, अजबकिशोर बघेल, कल्पना दुबे, बबली व्यास, पूनम शर्मा, विवेक अग्रवाल, दीपमाला मिश्रा, अन्नपूर्णा, नीता शुक्ला, संजीव शर्मा, निरंजन सिंह, तरुण चाहर, रेखा रानी, कीर्ति, माइटी अबरोल, अंकिता, राजवीर सिंह, पवन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे I
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल