पिनाहट/आगरा। पिनाहट कस्बे में एक युवक ने एक युवती की मांग खून से भर दी। मांग भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है जावेद निवासी कागारौल पिनाहट कस्बे में स्थित युवती के घर पहुंचा। नशे में धुत जावेद भीड़ के सामने खुद को युवती का पति बता रहा था। वीडियो में वह कहता है, चलो, तुम्हारे सामने उसकी मांग भरता हूं। इसके बाद वह भीड़ को साथ लेकर युवती के घर तक जाता है, जबरन घर में घुसता है और युवती का हाथ पकड़कर बाहर लाने की कोशिश करता है।

विरोध करने पर वहां मौजूद एक व्यक्ति उसे पीटता है और युवती के परिजन दोनों को बाहर निकाल देते हैं। लेकिन इसके बावजूद जावेद बाज नहीं आता। उसने अपनी कलाई काटी और खून से युवती की मांग भर दी। फिर उसे जबरन लेकर वहां से चला गया। हालांकि युवती के परिजन इस रिश्ते से सहमत नहीं थे और उन्होंने इस बात की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तत्काल कार्रवाई करते हुए जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version