आगरा। ताजनगरी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य, नेतृत्व और हिंदवी स्वराज्य की गौरवमयी गाथा को समर्पित विश्व प्रसिद्ध महानाट्य ‘जाणता राजा’ के लिए उत्साह चरम पर है।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में 04 से 09 अक्टूबर 2025 तक कलाकृति कल्चर एंड कन्वेंशन ग्राउंड पर आयोजित होने वाले इस विश्व के सबसे बड़े ऐतिहासिक महानाट्य की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
मंगलवार को आयोजन स्थल पर आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एडीएम सिटी, एडीएम प्रोटोकाल तथा एसीपी ट्रैफिक ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का विस्तृत निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच निर्माण, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और दर्शक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया, ताकि आयोजन निर्बाध और भव्य रूप से संपन्न हो सके।
चाक-चौबंद सुरक्षा, ट्रैफिक और प्रचार का आश्वासन
जिलाधिकारी ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन तथा दर्शक सुविधाओं पर विशेष निर्देश दिए। सैकड़ों कार्यकर्ता शहर भर में प्रचार-प्रसार में जुटे हैं, जहां सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर और रेडियो के माध्यम से ‘जाणता राजा’ की गूंज फैलाई जा रही है। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम भैय्या, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय चतुर्वेदी, न्यासी ओमवीर सिंह, श्री अभयपाल, अभिनव मौर्य, ललित शर्मा, गोविंद दुबे सहित आयोजन समिति एवं स्वागत समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजकों का कहना है, “प्रशासनिक सहयोग से यह आयोजन आगरा के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा।”मराठा संस्कृति का जीवंत उत्सव‘जाणता राजा’ केवल एक नाट्य प्रस्तुति नहीं, बल्कि मराठा संस्कृति का भव्य उत्सव है। आयोजन के दौरान मराठा इतिहास से जुड़े स्टॉल, प्रदर्शनियाँ तथा पारंपरिक व्यंजन दर्शकों को लुभाएंगे। माँ तुलजा भवानी की भक्ति भरी आरती से हर दिन का शुभारंभ होगा, जो ताजनगरी को शौर्य और आस्था के रंग में रंग देगा।