मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि की पावन नगरी मथुरा में नववर्ष 2026 के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन इसी बीच एक निजी क्लब में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के प्रस्तावित DJ प्रोग्राम ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया।
ट्रंक क्लब द्वारा 1 जनवरी को आयोजित होने वाले इस प्रोग्राम की घोषणा होते ही हिंदू संगठनों और संत समाज ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ब्रजभूमि की धार्मिक-सांस्कृतिक मर्यादा के खिलाफ ऐसे आयोजन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। समाजसेवी छाया गौतम और गौ रक्षक पवन दुबे सहित कई लोगों ने आरोप लगाया कि इससे धर्मनगरी की छवि खराब करने की साजिश हो रही है।
फलाहारी संत दिनेश शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रोग्राम रद्द करने की मांग की। पत्र में कहा गया कि जहां साधु-संत भजन-कीर्तन और साधना करते हैं, वहां अश्लीलता परोसने वाले आयोजन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। विरोध बढ़ता देख आयोजकों ने आनन-फानन में प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। क्लब प्रबंधन ने कहा कि ब्रज की परंपराओं और संतों की भावनाओं का सम्मान सबसे ऊपर है।
प्रोग्राम रद्द होने से संत समाज और हिंदू संगठनों ने राहत की सांस ली। अब नववर्ष पर मथुरा-वृंदावन में शांतिपूर्ण भक्ति और दर्शन का माहौल रहेगा। प्रशासन ने भी भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
- रिपोर्ट – राहुल गौड़

