आगरा। खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और युवाओं को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम 2026 का भव्य आयोजन आगामी 2 जनवरी से मंडी समिति ग्राउंड, खेरागढ़ में किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता क्षेत्र में खेल प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रही है।

क्रिकेट महासंग्राम का भव्य शुभारंभ 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे मशहूर क्रिकेटर कार्तिक शर्मा द्वारा किया जाएगा। आयोजन के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए 15 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जिनकी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

प्रतियोगिता का भव्य समापन 18 जनवरी को होगा, जिसमें यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर एवं यूपी T20 लीग के अध्यक्ष, पूर्व डीजीपी डी. एस. चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।

क्रिकेट महासंग्राम 2026 में कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी। इनमें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, रणजी खिलाड़ी के. के. शर्मा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी पूरन डाबर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं खेल जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

इस क्रिकेट महासंग्राम में कुल 32 टीमें भाग लेंगी। सभी मुकाबले टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच 15-15 ओवर का होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 20 ओवर का खेला जाएगा। आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक खिलाड़ी को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को नगद पुरस्कार एवं आकर्षक ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जैसे विशेष पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’, चेयरमैन खेरागढ़ ने बताया कि यह आयोजन खेरागढ़ क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version