आगरा: आगरा मेट्रो की सख्त सुरक्षा व्यवस्था ने एक संभावित बड़े हादसे को समय रहते रोक दिया। मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार देर रात नियमित जांच के दौरान एक युवक की जेब से 8 जिंदा कारतूस बरामद होने से पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया।

स्कैनर में संदिग्ध आकृति दिखते ही यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UPSSF) के जवानों ने तुरंत युवक को रोक लिया। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय मोहित अरेला के रूप में हुई, जो शमशाबाद रोड थाना एकता क्षेत्र के अकबरपुर श्यामो का निवासी है।

तलाशी में उसके पास से 8 जिंदा कारतूस (.32 SBWL KF), आधार कार्ड, पैन कार्ड और मनकामेश्वर से ताज ईस्ट गेट तक का मेट्रो टिकट मिला। पूछताछ में युवक कोई वैध लाइसेंस या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कारतूसों का स्रोत और युवक का मकसद स्पष्ट नहीं है। गहन पूछताछ जारी है और उसके संपर्कों व पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। यदि कोई बड़ा नेटवर्क या साजिश सामने आई तो कड़ी कार्रवाई होगी।

इस घटना के बाद मेट्रो की सुरक्षा और सतर्क कर दी गई है। अधिकारियों ने इसे हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में गंभीर मामला बताया।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version