🔸मुख्य आकर्षण:
• कन्हैया जी की नौका विहार
• पारंपरिक मल्हार गीत
• सांस्कृतिक झूला उत्सव
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद (आगरा)।फतेहाबाद कस्बे में हरियाली तीज की उमंग और उल्लास की बहार छाई हुई है। हर गली, हर मोहल्ला तीज के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इसी कड़ी में वी आई फतेहाबाद महिला क्लब की बहनों ने सोमवार को आगरा रोड स्थित लक्ष्मी वाटिका पर हरियाली तीज उत्सव को बड़ी धूमधाम और पारंपरिक भक्ति भाव के साथ मनाया।
इस आयोजन की खास बात रही कन्हैया जी की नौका विहार – तालाब में सजे-धजे नौका में बाल गोपाल को झुलाते हुए जब बहनों ने मल्हार की स्वर लहरियां छेड़ीं, तो पूरा वातावरण भक्तिभाव और सांस्कृतिक उत्साह से गूंज उठा।
सजी-धजी सखियों ने झूले पर बैठकर मल्हार, लोकगीत और तीज की पारंपरिक धुनों पर झूमते हुए हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं।
इस हर्षोल्लासपूर्ण अवसर पर प्रमुख रूप से पुष्पा अनिल शल्या, सुनीता हरिमोहन, अंजू राजकुमार, रश्मि अनुज, गौरी राजनील, लक्ष्मी प्रमोद, अनुराधा हरी निवास और युक्ति अंकित आदि बहनों ने उत्सव का आनंद लिया और इस पारंपरिक पर्व को नई ऊर्जा और रंगों से सराबोर कर दिया।
महिला क्लब द्वारा आयोजित यह उत्सव नारी शक्ति के समर्पण, संस्कृति और सौहार्द्र का जीवंत उदाहरण बना।
—