एटा: अलीगंज थाना क्षेत्र के ससोता दोषपुर गांव में घर के अन्दर कमरे में 22 वर्षीय विवाहिता का शव लटका मिला जब परिजनों ने फंदे पर लटकी विवाहिता का शव देखा तो हड़कंप मच गया।ससुराल पक्ष के लोगों सूचना तत्काल अलीगंज थाना पुलिस को सूचना दी ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया है।क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है ।साक्ष्य संकलित किए गए हैं।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय विवाहिता का अरिंजता का विवाह दो वर्ष पूर्व अमन पुत्र लेखराज के साथ हुआ था।मृतिका का मायका भोजपुरा थाना बिछवा जनपद मैनपुरी में है ।सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे है जिन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।मौके पर फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया है।

मृतिका के चाचा अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना दोपहर की है हम लोगों को शाम को को सूचना दी गई थी इन्होंने फांसी लगा ली है।फांसी का फंदा अभी भी लगा हुआ है ।लड़की की दो महीने पहले लड़ाई हुई थी जेठ ,जेठानी और ससुर से तब हम लोग आए थे।हम लोगों मकान अलग देने की बात कही लेकिन किसी ने कोई बात नहीं मानी है।घटना के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

मामले पर थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची घटना स्थल का निरीक्षण किया ।मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया साक्ष्य संकलित किए गए ।सी ओ साहब ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version