एटा/अलीगंज: कस्वा अलीगंज में जैन अनुयायी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं नगर में स्थति जैन मंदिर में दश लक्षण पर्यूषण पर्व के तीसरे दिन जैन धर्म के श्रावक श्राविकाओं द्वारा उत्तम आर्जव धर्म का पालन किया गयाजैन समाज के चल रहे दश लक्षण पर्यूषण महा पर्व के तीसरे दिन जैन धर्म के श्रावक श्राविकाओं को जैन समाज के पण्डित अक्षत जैन द्वारा विधि विधान पूर्वक उत्तम आर्जव धर्म का पालन कराते हुए कहा कि उत्तम आर्जव धर्म आत्म सिध्दि का पर्व है। आर्जव धर्म सरलता का नाम है,जिस व्यक्ति के जीवन मे सरलता आ जाती है वह कभी दुखी नही होता।
आज का इंसान मन में कुछ और,वचन में कुछ और करता है यही तो छल कपट का मार्ग है। आर्ज़व धर्म यही सन्देश देने आया है माया चारी छल कपट से बचो, जो बोलो सही बोलो,मन में जो आया, उसे स्पष्ट बोलो, जो बोलतें है उसी के अनुसार क्रिया हो, किसी को धोखा देना किसी को ठगना, मायाचारी कहलाता है ।
इसलिए आर्ज़व धर्म कहता है इस दौरान श्रीमती संध्या जैन मंजू जैन जूली रेखा मोना दीप्ती जैन धीरज जैन राजीव जैन दिलीप जैन सहित तमाम जैन अनुयायी शामिल रहे।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता