आगरा: ताज नगरी के टेढ़ी बगिया क्षेत्र में दिवाली के दौरान चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर 44 लाख रुपये के गहने और नकदी लूट ली थी। सीसीटीवी फुटेज में शाल ओढ़े चोर की चाल-ढाल से स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर दी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी राजेश शर्मा उर्फ शोखावत को उसके परिवार सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी की कमाई से जुआ खेला जाता था और परिवार दिन में रेकी करता था।
चोरी की घटनाओं का विवरण
20 अक्टूबर की रात को विकास नगर, टेढ़ी बगिया निवासी जलकल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी उमेश चंद्र के घर में चोरी हुई। चोर छत के रास्ते से अंदर घुसा और अलमारी से 24 लाख रुपये के गहने व 40 हजार रुपये ले भागा। इसी तरह प्रकाश पुरम में आरओ संचालक के घर में चोर ने परिवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। वहां से 18 लाख के गहने और 1.50 लाख रुपये चुराए। चोर पड़ोसी की दो मंजिला छत से कूदकर फरार हो गया, जिससे वह घायल भी हो गया।
एक सेवानिवृत्त दारोगा के घर से भी चोर ने पैंट की जेब से 12 हजार रुपये निकाल लिए। इसके अलावा क्षेत्र की तीन दुकानों में चोरी की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो सकी। कुल मिलाकर चोरों ने 44 लाख के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।
पुलिस की चतुराई: स्थानीय मदद से पकड़
एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया, “चोर को पकड़ना आसान नहीं था। सीसीटीवी में वह शाल ओढ़े नजर आया, जिससे चेहरा साफ नहीं दिखा। एक फुटेज में रास्ते से निकलते हुए दिखा। इसलिए क्षेत्रवासियों की मदद ली, जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पहचानते हैं। कद-काठी और चाल से उसकी पहचान शोभा नगर, फाउंड्री नगर निवासी राजेश शर्मा उर्फ शोखावत के रूप में हो गई।”
पुलिस ने त्रिनेत्र ऐप पर नाम डालकर जांच की, तो उसके खिलाफ पहले से आठ मुकदमे दर्ज मिले। घेराबंदी कर बुधवार रात कांशीराम आवास योजना क्षेत्र से उसे धर दबोचा गया। उसके पास से 59 हजार 500 रुपये बरामद हुए।
परिवार का सहयोग: रेकी से चोरी तक
पूछताछ में शोखावत ने कबूल किया कि पहली चोरी के बाद 40 हजार में से 10 हजार जुए में हार गया। बाकी 30 हजार से अगली रात दूसरे घर में घुसा, जहां 1.50 लाख मिले। जाते वक्त लोग जाग गए, तो छत से कूद पड़ा। घायल होने पर कुछ रकम नशे में उड़ा दी। बची 32 हजार से फिर जुआ खेला।
खुलासा हुआ कि चोरी में उसकी मां, पत्नी, बहन और बहनोई पवन सहयोग करते हैं। परिवार दिन में घरों-दुकानों की रेकी करता, रात में वह वारदात को अंजाम देता। कमाई आपस में बांट लेते। पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस अब बाकी गहनों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।
क्षेत्रवासियों में राहत, पुलिस पर भरोसा
इस गिरोह की गिरफ्तारी से टेढ़ी बगिया क्षेत्र में राहत की सांस ली गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ की, लेकिन चोरी रोकने के लिए अधिक गश्त की मांग की। एसीपी ने कहा, “ऐसे अपराधियों पर नजर रखी जाएगी। लोगों से अपील है कि संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना दें।”






