फतेहपुर सीकरी/आगरा: विकासखंड फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत गांव भोपुर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने तांडव मचाते हुए कई किसानों के नलकूपों से करीब 300 मीटर केबल चोरी कर ली। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पीड़ित किसानों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के किसान राहुल पुत्र रामनिवास ने दूरभाष पर बताया कि रात के समय अज्ञात चोरों ने सिंचाई के नलकूपों से बिजली की केबल निकालकर ले गए। जिन किसानों के नलकूप प्रभावित हुए उनमें मांगेराम पुत्र रतन सिंह, दीवान सिंह पुत्र चंदन सिंह, फागुनी राम पुत्र भोंदू, अनेक सिंह पुत्र सियाराम, विजय सिंह पुत्र दुर्ग सिंह, वीरेंद्र सिंह पुत्र हरदम और रामवीर सिंह पुत्र कमल सिंह शामिल हैं।
किसानों द्वारा तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से किसान चिंतित हैं और सिंचाई व्यवस्था भी बाधित हो रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

