बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के जोगीपुर निवासी विशाल यादव पुत्र दीनानाथ यादव ने पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर जबरिया आम, नीम, सागौन आदि का पेड़ चन्दो गांव निवासी दीपक सिंह, निखिल सिंह द्वारा जबरिया कटवा लेने, विरोध करने पर मारने पीटने, धमकी देने, नगर पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा पंजीकृत न किये जाने के मामले में न्याय की गुहार लगाया है।
अधिकारियों को भेजे पत्र में विशाल यादव ने कहा है कि दीपक सिंह के पिता सूर्यभान सिंह पुत्र धर्मदेव सिंह ने अपने खेत की निशानदेही करवा लिया। विशाल के पिता दीनानाथ यादव कैंसर पीड़ित है। दीपक सिंह, निखिल सिंह आदि ने जबरिया हरा पेड़ कटवा लिया और विरोध करने पर मारा पीटा। मामले की सूचना पुलिस को 112 नम्बर पर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची किन्तु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं किया। विशाल यादव ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाय।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version