फतेहाबाद//आगरा: अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा द्वारा जगदीश प्रसाद गुप्ता फतेहाबाद बालों को माथुर वैश्य महासभा फतेहाबाद का मंडल अध्यक्ष बन जाने पर उनका जोशीला स्वागत कर बधाइयां दी गई।

इस स्वागत समारोह का आयोजन माथुर वैश्य मॉर्निंग वॉक ग्रुप की ओर से कस्बा के डी शांति पैलेस पर आयोजित किया गया अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद पूरे भारतवर्ष में नए मंडल अध्यक्षों की चुनाव की प्रतिक्रिया प्रारंभ की गई है।

इसी क्रम में फतेहाबाद मंडल अध्यक्ष पद पर जगदीश प्रसाद गुप्ता को फतेहाबाद मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है स्वागत समारोह के अवसर पर माथुर वैश्य मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों और समाज के लोगों ने नवयुक्त मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता का फूल माला पहनकर स्वागत कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर नवयुक्त फतेहाबाद मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहा की अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता द्वारा मुझे जिस विश्वास के साथ फतेहाबाद मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सोपी है उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का काम करूंगा मेरा समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर समाज को संगठित करना मेरा एकमात्र लक्ष्य होगा स्वागत समारोह में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से शिवा स्वरूप गुप्ता ललित दौनेरिया मुन्नीलाल गुप्ता तेल वाले डॉक्टर संजय गुप्ता ज्ञानेश गुप्ता अतुल गुप्ता मनोज गुप्ता अमरीश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रुप और समाज के लोग मौजूद थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version