मैनपुरी: जनपद के जैन इंटर कॉलेज करहल में एनसीसी का दस दिवसीय बार्षिक प्रशिक्षण जैन इंटर कॉलेज करहल मे कैंप शुरू किया गया। कैंप की औपचारिक शुरुआत कैम्प कमांडिग ऑफीसर कर्नल नीरज सिंह द्वारा की गई।

कैम्प कमांडिंग ऑफीसर ने उद्घाटन सत्ता में सभी कैडेट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन नेतृत्व, टीमवर्क, और साफ सफाई पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कैंप के दौरान कैडेट्स को परेंड, ड्रिल,मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग ‘आर्मी प्रशिक्षण व्यक्त्वि विकास और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का अभ्यास कराया जायेगा।
इस कैंप में आये हुए विभिन्न कॉलेजों से एनसीसी ऑफीसर लें. दीपक जैन चीफ आफीसर दिलशेर कुरील, सैकेण्ड आफीसर प्रदीप कुमार CTO विमल शर्मा, जटा प्रगति पाल, सुवेदार मेजर राम हरी ट्रेनिंग जेसीओं विवेक पठानियां, भीम बहादुर तथा सभी एनसीसी के प्रधान लिपिक लाल सिंह बघेल, शेखर सिह, अनिल कनौजिया आदि मौजूद रहें।