मैनपुरी: जनपद के जैन इंटर कॉलेज करहल में एनसीसी का दस दिवसीय बार्षिक प्रशिक्षण जैन इंटर कॉलेज करहल मे कैंप शुरू किया गया। कैंप की औपचारिक शुरुआत कैम्प कमांडिग ऑफीसर कर्नल नीरज सिंह द्वारा की गई।

कैम्प कमांडिंग ऑफीसर ने उद्घाटन सत्ता में सभी कैडेट्स को संबोधित करते हुए अनु‌शासन नेतृत्व, टीमवर्क, और साफ सफाई पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कैंप के दौरान कैडेट्स को परेंड, ड्रिल,मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग ‘आर्मी प्रशिक्षण व्यक्त्वि विकास और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का अभ्यास कराया जायेगा।

इस कैंप में आये हुए विभिन्न कॉलेजों से एनसीसी ऑफीसर लें. दीपक जैन चीफ आफीसर दिलशेर कुरील, सैकेण्ड आफीसर प्रदीप कुमार CTO विमल शर्मा, जटा प्रगति पाल, सुवेदार मेजर राम हरी ट्रेनिंग जेसीओं विवेक पठानियां, भीम बहादुर तथा सभी एनसीसी के प्रधान लिपिक लाल सिंह बघेल, शेखर सिह, अनिल कनौजिया आदि मौजूद रहें।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version