फतेहाबाद/आगरा: मोहनपुर रोड पर सोमवार को अचानक उस समय हलचल मच गई जब एक तेज रफ्तार टेंपो ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो सहित पुलिस वाहन दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस की गाड़ी नियमित गश्त पर थी, तभी सामने से आ रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन से जा भिड़ा। टक्कर के बाद आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई गंभीर चोटिल नहीं हुआ, हालांकि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
फतेहाबाद पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





