फतेहपुर सीकरी/आगरा। आगामी दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन पुलिस सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार ने आतिशबाजी पटाखे की दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आगरा गेट स्थित एरिया में आतिशबाजी की 25 दुकानों का स्थान चिन्हित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार राजपाल सिंह ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यापारी निर्धारित स्थान पर ही दुकानें लगाएं और सुरक्षा मानकों का पालन करें। बिना लाइसेंस या अवैध आतिशबाजी सामग्री की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तहसील प्रशासन ने अग्निशमन दल को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया कि दीपावली पर आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर