फतेहपुर सीकरी/आगरा। विगत ग्यारह दिन से सदर तहसील में धरना दे रहे पट्टेदारों को कब्ज़ा दिलाने के लिए सोमवार को राजस्व विभाग की टीम कब्जा दिलाने के ग्राम नगर सीकरी हिस्सा चार पहुंची जहां तहसील प्रशासन ने जमीनों की नापतोल के बाद गरीब पट्टेधारकों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया ।
बता दे सीकरी चार हिस्सा के 20 ग्रामीणों को वर्ष 2016 में आवासीय पट्टे आवंटित किए गए, आवंटन के वाद केवल 8 पट्टे धारकों को कब्जा मिल पाया है बाकी राजस्व विभाग की हीला हवाली के कारण 12 पट्टेदारों को अभी तक कब्जा नहीं मिल सका था।
वर्ष 2018 में आवंटित आवासीय पट्टों को निरस्त कराये जाने को एडीएम प्रशासन की कोर्ट में आपत्ति दी गई ,लेकिन 2019 एडीएम प्रशासन ने आपत्ति को ख़ारिज करते हुए पट्टेदारों के हक में ही फैसला हुआ ।
लेकिन पट्टेधारक ग्रामीण जमील खान, हनीफ, फिरोज, रफीक, प्रवीन बेगम, दिब्बो, दीपेंद्र सहित एक दर्जन को कब्जा नहीं दिलाया गय ,पट्टेधारक वर्षों से दर-दर भटक रहे थे न्याय न मिलता देख 12 नवम्बर से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए पीड़ित पट्टेदारों ने सदर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया 17 नवम्बर को प्रशासन द्वारा नायव तहसीलदार चर्चिता गौतम के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम व थानाध्यक्ष पुलिस बल 19 नवम्बर बुधवार मौके पर जाकर पट्टेदारों कब्ज़ा दिलाने को लिखित में आदेशित किया।
जिसके अनुपालन में सोमवार को राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ पट्टेदारों को कब्ज़ा दिलाने पहुंचे। बताते चले कि पट्टीधारकों के साथ किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने भी प्रशासन से शिकायत की थी जिस पर एडीएम न्यायिक धीरेन्द्र सिंह व एडीएम नागरिक आपूर्ति एडीएम न्यायिक ने उप जिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी व तहसीलदार किरावली दीपांकर को सोमवार को उच्चस्तरीय टीम गठित कर पट्टेदारों को कब्ज़ा दिलाये जाने को निर्देशित किया
सोमवार को पट्टे धारकों की जमीन की नापतोल के बाद उन्हें कब्जा दिलाया गया तो पट्टे धारकों की चेहरे खिल उठे इस दौरान प्रमुख रूपसे चर्चिता गौतम नायब तहसीलदार ,भगवान सिंह राजस्व निरीक्षक , धीरेन्द्र सिंह क्षेत्रीय लेखपाल, युवराज सिंह लेखपाल, अभिनव शर्मा लेखपाल, यदुवंश कुमार लेखपाल, भूपेंद्र सिंह लेखपाल समेत पुलिस बल मौजूद रहा।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





