पौधारोपण कर टीम राइजिंग ने दी पर्यावरण संरक्षण की सीख

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा । पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक सराहनीय पहल में टीम फतेहाबाद राइजिंग के सदस्यों ने शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर और पीतावाली पोखर स्थित मंदिर के आस-पास पौधारोपण अभियान चलाया। अभियान के तहत अशोक के पौधे लगाए गए ताकि क्षेत्र की हरियाली को बढ़ावा दिया जा सके और पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके।

टीम के संरक्षक भूल्लन सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य फतेहाबाद को हरा-भरा बनाना है। उन्होंने कहा, “हम आने वाले समय में अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पौधारोपण करेंगे और लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे।”

अध्यक्ष अवकेश गोलस, उपाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, कोषाध्यक्ष गिर्राज किशोर, कोष निरीक्षक विशाल दुबे, तथा चंदन गुप्ता और धर्मेंद्र कुशवाहा भी इस मुहिम में शामिल रहे। टीम ने आम नागरिकों से अपील की कि वे भी इस हरित मुहिम में भाग लें और “एक घर, एक पौधा” का संकल्प लें।

_____________

Exit mobile version