अध्यादेश संशोधन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आगरा। शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने से पूर्व के कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता के विरोध में जनपद के करीब एक हजार अध्यापकों ने आज शिक्षक संगठन यूटा के वैनरतले कलैक्ट्रेट में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के आहवान पर चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत संगठन के जिलाध्यक्ष के.के.शर्मा के नेतृत्व में आक्रोशित शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान कलैक्ट्रेट परिसर “टीईटी अध्यादेश वापिस लो” के नारे से गूँज उठा। संगठन के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने मा.प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

इस दौरान विशेष आमंत्रित सदस्य यूटा के प्रदेश कोषाध्यक्ष वीपी बघेल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इकतरफा आदेश से देशभर के 30 लाख शिक्षक प्रभावित हो रहे जिनमें से अधिकांश शिक्षक गत 20 वर्ष से अधिक समय से तत्समय की निर्धारित अर्हता के बाद चयनित होकर विभाग में कार्य कर रहे हैं।
गुरुवार की अर्हता को मानक बनाकर उन शिक्षकों को सेवा से विरत किये जाने का आदेश न्योयिचित नहीं हैं संगठन के प्रदेश संगठनमंत्री यादवेन्द्र शर्मा व मंडल अध्यक्ष केशव दीक्षित ने बताया कि भारत सरकार ने गुपचुप तरीके से वर्ष 2017 में संशोधित अधिनियम निर्गत किया गया जो की मात्र फाइलों का हिस्सा रहा उसका जिन्न अब इतने समय के बाद न्यायालय में रख दिया गया जिसके आधार पर न्यायालय ने एक पक्षीय आदेश किया है।
शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि भारत सरकार कानून लाकर अधिनयम में संशोधन करे तत्पश्चात मा. सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करे ताकि प्रभावित शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रह पाए।
विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से यूटा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चाहर, कोषाध्यक्ष अशोक जादौन, आनंद शर्मा, ओमवीर सिंह गुर्जर, हरेंद्र राना, अजब किशोर, सुशील शर्मा, निधि श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, निधि वर्मा, रेखा वर्मा, अशोक शर्मा, बबली व्यास, नितेश शर्मा, सौरभ उपाध्याय, शिव सिंह, ज्योति बदादा, विजय कुमार, नारायण हरि यादव, रमाशंकर शर्मा, भुजवेंद्र सिकरवार, सौरभ शर्मा, सुशील जायसवाल, पूजा खण्डेलवाल, प्रवेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, अजबकिशोर, तरुण चाहर, राजकुमार शर्मा, राजीव रावत, अमित राजौरिया, रामहरि गुर्जर, निरंजन सिंह, राजीव रावत, नीता शुक्ला, गीता, अनिल उपाध्याय, चारु मित्रा, देवेश तिवारी, माइटी ऐब्राेल, देशबहादुर राठौर, अन्नपूर्णा गुप्ता, मनोज मुद्गल, मंजीत सिंह, पूनम शर्मा, अवधेश, स्मिता, गरिमा, अमित, शमा गुलाटी, संगीता, शशि प्रकाश सिंह, विशाल, मनोज पाठक, नेहल त्यागी, विजय कुंतल, लोकेन्द्र, दिनेश बघेल, चंदन मन्ना, यतन बघेल, रितिका, मीनावेदी, हेमलता, अदिति, शालिनी, चेतन भारद्वाज, योगेश शर्मा, कुसुम लता, रूपाली बंसल, ऋचा श्रीवास्तव, अनीला, अर्चना, वीनू निर्मल, सरिता, रंजना शर्मा, रचना पालीवाल, ज्योति कुमारी,अंचित दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माईल