आगरा। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पाण्डेय जी के नेतृत्व में देश भर शिक्षक जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने कहा कि सेवाकालीन टीईटी लागू करना तानाशाही निर्णय है, जिससे शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बढ़ेगा और शिक्षा की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय काउंसलर बृजेश दीक्षित ने बताया कि आज 11 दिसंबर को शिक्षक भारी संख्या में दिल्ली के जंतर-मंतर पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराया एवं केंद्र सरकार से संसद में अध्यादेश लाकर देश के करीब 25 लाख शिक्षकों का भविष्य पर आए संकट को बचाने की मांग है।अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि टीईटी लागू करना अन्यायपूर्ण है और इसे वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में जनपद आगरा से ओमवीर सिंह डागुर,सूरज शर्मा, विकास चतुर्वेदी, राजेन्द्र त्यागी,रंजीत सिंह चाहर, प्रमोद राजपूत, समुद्र सिंह दिनेश शर्मा, शिव सिंह,राघवेन्द्र सिंह, संजीव धाकरे, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, सुनील कटारा, पुनीत गोयल, लक्ष्मीनारायण गोयल, दिनेश शर्मा, मनमोहन सोलंकी, नेत्रपाल चाहर, प्रभात मंगल, अजय सिकरवार, हरेंद्र वर्मा, प्रदीप चौधरी, निज़ामुद्दीन, मोहम्मद अज़ीम, अतीकुर्रहमान मुदित चौधरी, अनुज शर्मा, संदीप परिहार अतीक उर रहमान, संदीप परिहार, अनिल धाकरे, राहुल कौशिक, शशांक भारद्वाज, भगवती प्रसाद खंडेलवाल,प्रशांत नौहवार, विजय सिकरवार, कामता प्रसाद, आशुतोष विक्रम ने प्रतिभाग किया।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version