आगरा। ताजनगरी आगरा में मंगलवार को हजारों की संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां दोपहर करीब दो बजे उन्होंने टीईटी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर, टीईटी वापस लो के नारे लगाए। ओपीएस की मांग की। प्रदर्शन करीब एक घंटे चला। जिसके बाद जिला मुख्यालय के अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
शिक्षक दुर्गेश लवानियां ने कहा-2011 से पहले जो शिक्षक भर्ती हुए थे, वह सरकार के विज्ञापन के आधार पर हुए थे।अब उन नियमों में बदलाव कर दिया है। जबकि वो विज्ञापन सरकार का था और उसी के आधार पर हम लोग भर्ती हुए थे।
ओपीएस की मांग हमारी पुरानी चलती आ रही है। आज जो धरना दे रहे हैं, वह टीईटी को लेकर है। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी जब तक धरने चलते रहेंगे। इस अवसर पर हरिओम यादव, सुखवीर सिंह,डा०योगेश चाहर, लेखराज सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल





