कैलारस/ मुरैना | दिनांक 5 अगस्त 2025, मंगलवार को शाम 5:00 बजे से उपचार इकाई ब्लॉक, पहाड़गढ़ में जन सहयोग के साथ एक अनूठा आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थागत मुख्य चिकित्सा एवं खंड अधिकारी डॉ. श्रीमती अनुभा माहेश्वरी, मेडिकल ऑफिसर डॉ. कोलेन्द्र राजपूत, डॉ. कुलदीप तोमर, डॉ. पुष्कर दुबे, बी.पी.एम. श्री शिवेंद्र अवस्थी, बी.ए.एम. श्री दीपक सिंगल, एस.टी.एस. डॉ. दिनेश तिवारी, लैब टेक्नीशियन श्री विकास तिवारी और अन्य स्टाफ ने मिलकर किया।
इस अवसर पर ब्लॉक पहाड़गढ़ को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ संगीतमय “हनुमान सुंदरकांड” का पाठ आयोजित किया गया। इस अनोखे अंदाज में आयोजित कार्यक्रम में हनुमान सुंदरकांड की भक्ति भरी ध्वनि और स्तुति ने लोगों में गहरी भावुकता और जागरूकता पैदा की। सुंदरकांड के पाठ को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमुदाय को टीबी (क्षय रोग) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, इस रोग को देश से समाप्त करने के लिए सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। आयोजन में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे आध्यात्मिकता के साथ स्वास्थ्य जागरूकता को जोड़ने का एक अनूठा प्रयास बताया। लोगों ने एक स्वर में कहा, “नाशे रोग मिटे सब पीड़ा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।”
इस कार्यक्रम ने न केवल टीबी मुक्त भारत अभियान को गति प्रदान की, बल्कि क्षेत्र में आध्यात्मिक और सामाजिक जागरूकता को भी बढ़ावा दिया।
जिला ब्यूरो चीफ, मुरैना: मुहम्मद इसरार खान