नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने पद औरं गोपनीयता की शपथ दिलाया। कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और समस्याओं के समाधान हेतु ने सभी पदाधिकारी एक जुट रहकर शिक्षक हितों में कार्य करे। बताया कि विकास क्षेत्र हरैया में 25 नवंबर, बस्ती सदर 26, बनकटी 27, बहादुरपुर 29 और सॉऊघाट में 1 दिसंबर को संपन्न होगा। उन्होने आवाहन किया कि 11 दिसंबर को जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन में बस्ती से बड़ी संख्या में शिक्षक रवाना होंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि टेट की अनिवार्यता, ऑन लाइन हाजिरी के सवालों को लेकर संघ निरन्तर संघर्षरत है। शीघ्र ही शिक्षकोंके पक्ष में परिणाम आयेगे। उन्होने बताया कि 26 दिसंबर को जनपदीय अधिवेशन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में होगा। इसमें जनपद के सभी शिक्षक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके पूर्व अधिवेशन का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने किया।
अधिवेशन और चुनाव के दौरान मुख्य रूप से गुरूलाल, ज्ञानेश्वर शुक्ल, कृष्ण कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, रविशंकर मिश्र, शशांक कुमार सिंह, दीपक शर्मा, सुरेन्द्र, विनायकमणि त्रिपाठी, शमसेर अली, श्यामलाल, वशिष्ठ कुमार चौधरी, प्रतिमा, अमरावती, इन्द्रावती, जूही, चन्द्रशेखर चौधरी, रमेश चन्द्र शर्मा, कन्हैयालाल यादव, गिरजेश के साथ ही अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version