बस्ती। गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने वार्ड न. 23 आवास विकास कालोनी वार्ड में ओपेन जिम का सभासद परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ के साथ नागरिकों की उपस्थिति में उद्घाटन किया। नेहा वर्मा ने कहा कि आवास विकास कालोनी में ओपेन जिम हो जाने से अब नागरिकों को काफी सुविधा होगी। लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। 10 लाख रूपये की लागत वाले ओपेन जिम में व्यायाम की अनेक सुविधायें उपलब्ध है। कहा कि चरणबद्ध ढंग से नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों का समुचित विकास कराया जा रहा है। प्रकाश, सफाई पर विशेष जोर है। उन्होने नागरिकों से आग्रह किया कि वे शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग दें।
सभासद परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ ने कहा कि ओपेन जिम में अनेक आधुनिक सुविधायें उपलब्ध है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमृता वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, अम्बेश श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, बबुन्ने ओझा, संतराम दूबे, विपुल श्रीवास्तव, चन्द्रभूषण शुक्ल, कालीचरण शुक्ल, गुरू प्रसाद शुक्ल, शिवशंकर यादव, भगवान प्रसाद अग्रहरि, डा. गुड्ड शर्मा, यदुनन्दनलाल श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्र, सत्येन्द्र विश्वकर्मा के साथ ही नगर पालिका के जेई अर्पित निगम आदि उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version