फतेहाबाद/आगरा। तांत्रिक के झांसे में आकर गेहनू निवासी सुमन पत्नी भीकम सिंह से 16 लाख रुपए और आठ बीघा जमीन गंवाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जयनगर मार्ग से तांत्रिक को दबोच लिया।
पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त सैयद अली अब्बास ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी तांत्रिक रितेश शर्मा पुत्र रामशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से 2.90 लाख रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन, पीले रंग की धातु की दानेदार लड़ियां, दो पीली धातु की तारें, तंत्र विद्या की एक किताब और एक कलश बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार के अनुसार, आरोपी ने सुमन को यह कहकर फंसाया था कि उसके घर में सोने से भरा कलश दबा है। विशेष पूजा-अर्चना के नाम पर 25 टीन देशी घी और गुरुजी को हवाई जहाज से बुलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए एक पुरानी सोने की मोहर भी दी थी।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार, उपनिरीक्षक गौरव बाल्यान प्रभारी सर्विलांस पूर्वी क्षेत्र, शुभम कुमार, जयकुमार तथा अन्य पुलिस बल शामिल रहे।