आगरा। शुक्रवार को ताजमहल बंद होने पर अक्सर लौटते पर्यटकों के चेहरे उतर जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास स्थित सरकारी गार्डन शीश महल टीला पर बने नए व्यू पॉइंट ने पर्यटकों के लिए एक शानदार विकल्प तैयार कर दिया है। यह व्यू पॉइंट पिछले कुछ दिनों से शहर का नया पर्यटन स्टार बन गया है।

इस गार्डन में 28 फीट ऊंचा सेल्फी टॉवर बनाया गया है, जहां लगा हाई-क्लैरिटी इम्पोर्टेड बाइनोकुलर 360 डिग्री एंगल से आगरा का अद्भुत दृश्य दिखाता है। महज कुछ मिनटों में पर्यटक ताजमहल, आगरा किला, मेहताब बाग का 12-सीढ़ी पॉइंट, यमुना किनारा और सेंट पीटर्स चर्च सब कुछ एक ही स्थान से साफ–साफ देख सकते हैं। बाइनोकुलर की कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे 15 दिन पहले ही लगाया गया है।

सिर्फ 50 रुपये में 5 मिनट का शानदार व्यू

व्यू पॉइंट शुल्क केवल ₹50 है, जिसमें पर्यटक टॉवर पर चढ़कर 5 मिनट शहर का 360 डिग्री व्यू ले सकते हैं। गार्डन एंट्री शुल्क भारतीय पर्यटक के लिए ₹20, सार्क देशों के पर्यटक के लिए  ₹100 और विदेशी पर्यटक के लिए ₹200 निर्धारित किया गया है। वहीं 8 साल से छोटे बच्चे, सीनियर सिटीजन और बीपीएल कार्डधारक इन सभी के लिए गार्डन और व्यू पॉइंट दोनों बिल्कुल फ्री रखे गए हैं।

हरियाली से भरा सुंदर पार्क, कैफे भी होगा खास आकर्षण

शीश महल टीला गार्डन को बेहद आकर्षक और आधुनिक रूप दिया जा रहा है। घने पेड़ों और हरियाली के बीच सिटिंग एरिया तैयार किया गया है। शीशे की दीवारों वाला मॉडर्न कैफे निर्माणाधीन है। पूरा प्रोजेक्ट उद्यान विभाग के द्वारा श्री श्याम जी बिल्डर्स को दिया गया है। प्रोपराइटर अजय अग्रवाल के अनुसार शुक्रवार को ताजमहल बंद मिलने पर बड़ी संख्या में पर्यटक यहीं आते हैं और व्यू पॉइंट से शहर को देखकर रोमांचित हो जाते हैं। उनके साथी प्रोपराइटर अंकुश द्विवेदी ने बताया कि बाइनोकुलर बेहद हाई-क्लैरिटी वाला इम्पोर्टेड मॉडल है, जिसकी वजह से ताजमहल और शहर का दृश्य काफी साफ दिखता है।

पर्यटकों ने कहा

कई पर्यटकों ने बताया कि ताजमहल बंद देखकर पहले वे निराश हुए, लेकिन शीश महल टीला का व्यू पॉइंट उनके लिए “सरप्राइज पैकेज” बन गया। ताज का ऊपरी व्यू, पूरे शहर का 360 डिग्री विहंगम दृश्य, यह हमारे लिए बिल्कुल नया और यादगार अनुभव था।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version