कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह नगर गांव में 35 वर्षीय पहलवान पुत्र राजेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने दर्द की दवा खाई, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और वह बार-बार सिर पटकने लगा। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पहलवान के हाथ में 15 दिन पहले छत से गिरकर चोट लगी थी। उनके बेटे शानू ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे दर्द की शिकायत पर पहलवान ने दवा खाई। इसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और वह जमीन पर सिर पटकने लगे। रात में हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पहलवान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को पोस्टमॉर्टम के बिना ही घर ले गए। मृतक के तीन बच्चे—शानू (14), सनी (13) और एक 6 वर्षीय बेटी—हैं। उनकी पत्नी अनीता और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पहलवान खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मौत के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है।