रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

कागारौल/आगरा । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों के समग्र विकास हेतु पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारोल प्रथम, विकास खण्ड-खेरागढ़ में  21 मई 2025 से 10 जून 2025 तक 21 दिवसीय समर कैंप संचालित था।

इसके अंतर्गत बच्चों में विभिन्न प्रकार के जीवन कौशल विकसित करने हेतु अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित की गईं, जिनमें योगाभ्यास, कम्प्यूटर शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने हेतु इंडोर गेम्स व आउटडोर गेम्स, अंताक्षरी, कुर्सी दौड़, मेंहदी प्रतियोगिता प्रमुख रहीं।

समापन समारोह के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खेरागढ़ दीपक कुमार तथा ग्राम पंचायत कागारौल के प्रधान प्रतिनिधि बच्चूसिंह ने बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही समर कैंप संचालित करने वाले दोनों शिक्षामित्रों देवेन्द्र पाल सिंह भारती व श्रीमती मधु को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्य पाल सिंह(राज्य पुरस्कृत शिक्षक) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय में अकादमिक रिसोर्स पर्सन खेरागढ़ सौरभ शर्मा, सतीश कुमार, लाखन सिंह , अभिभावक गण सहित  बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

_____________

Exit mobile version