रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा ।   6 मई को लापता हुआ वृद्ध आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के नजदीक घूमता हुआ मिला। इस दौरान उनके रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने वृद्ध को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार 6-5.2025 को  यशपाल पुत्र कपूर सिंह निवासी जटपुरा थाना निबोहरा ने सूचना दी थी की उनके ससुर इमरत सिंह पुत्र जगन्नाथ निवासी नंदपुर मोठ जिला झांसी जिनका  मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा निबोहरा से बिना बताए घर से चले गए थे जिस संबंध में थाना निबोहरा में गुमशुदगी अंकित है।

पुलिस द्वारा काफी तलाश करने पर मंलवार को सूचना मिली कि वह फतेहाबाद क्षेत्र में हाईवे की तरफ घूमते दिखाई पड़े थे। जिस पर जांच करता द्वारा यशपाल सिंह से वार्ता  कर तत्काल कार्यवाही करते हुए  गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द  कर दिया। वृद्ध के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version