फतेहाबाद/आगरा। नारी सशक्तिकरण को लेकर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने तहसील परिसर में प्रभावशाली रैली निकाली। छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और नारों के साथ समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। रैली के बाद छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें महिलाओं की शिक्षा, अधिकार, आत्मनिर्भरता और समानता जैसे मुद्दों को रोचक अंदाज़ में दिखाया गया।
नाटक ने वहां मौजूद लोगों को न केवल आकर्षित किया बल्कि सोचने पर मजबूर भी किया।
इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन बृजेश पाठक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि छात्राओं की यह पहल नारी सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का सराहनीय कदम है।
🔹रिपोर्ट- सुशील कुमार गुप्ता