फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत तेहरा रोड स्थित गुरुकुल ग्रुप ऑफ़ द एजुकेशन संस्थान पर देश के अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती बड़ी ही सादगी के साथ बनाई गई इस दौरान एजुकेशन संस्था में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ने भगत सिंह के बाल्यकाल से लेकर देशभक्ति के बारे में युवाओं को बताया । इस दौरान मुख्य अतिथि प्रमेंद्र फौजदार जिला महामंत्री ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, गुरुकुल ग्रुप ऑफ़ द एजुकेशन चेयरमैन संजय परमार, शुभम सिंह, अजय सिंघल, संतोष चाहर प्रधान, कर्मवीर सिंह, मुकुल चाहर, विष्णु मित्तल, प्रखर फौजदार, यश फौजदार समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर