फतेहाबाद/आगरा: तहसील क्षेत्र में यूरिया की गंभीर कमी, ओवररेटिंग और किसानों से जबरन लगेज (अन्य खाद) खरीदवाने की शिकायतों को लेकर एसडीएम ने जिला कृषि अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि तहसील के अधिकांश उर्वरक विक्रेताओं के यहां यूरिया उपलब्ध नहीं है, जबकि जिन कुछ दुकानों पर स्टॉक है, वहां 450 रुपये या इससे अधिक कीमत प्रति बैग वसूली जा रही है।
एसडीएम स्वाति शर्मा ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि कई दुकानदार किसानों को यूरिया के साथ कैल्शियम व अन्य उर्वरक जबरन खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं। किसान केवल यूरिया लेना चाहते हैं, लेकिन बिना लगेज खरीदे उन्हें यूरिया देने से साफ इनकार किया जा रहा है। यही नहीं, समितियों और सहकारी केंद्रों पर भी यूरिया की उपलब्धता नहीं होने से किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।
बताया गया कि विगत सोमवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर खाद संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा था। किसानों ने फसल की मौजूदा अवस्था में यूरिया की कमी से उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका जताई और तत्काल आपूर्ति बहाल कराने की मांग की।
एसडीएम ने जिला कृषि अधिकारी से क्षेत्र में यूरिया की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने, ओवररेटिंग पर सख्त कार्रवाई करने तथा जबरन लगेज बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश देने का अनुरोध किया है। साथ ही, दोषी दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर किसानों को राहत देने की बात कही गई है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





