
बरसाना तथा नंदगांव में आगामी लठमार व लड्डूमार होली के भव्य आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में बरसाना स्थित पीडब्ल्यूडी सभागार में एक महत्वपूर्ण समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि सीसीटीवी एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम (लाउडस्पीकर) का मुख्य कंट्रोल रूम पीडब्ल्यूडी सभागार में स्थापित किया जाएगा। समस्त श्रद्धालुओं का प्रवेश केवल श्रीजी गेट से कराया जाएगा। यह प्रवेश मार्ग कटरा पार्क, सुदामा चौक और दादी बाबा मंदिर होते हुए सिंहपौर गेट तक रहेगा, जहां से श्रद्धालु श्री जी मंदिर के दर्शन कर जयपुर मंदिर की ओर बने निकास मार्ग से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
श्रद्धालुओं की सुचारु आवाजाही के लिए बैरिकेडिंग कर छोटे-छोटे बॉक्स बनाए जाएंगे और बॉक्स फॉर्मेशन में मूवमेंट कराया जाएगा। रंगीली चौक के आने-जाने वाले मार्गों पर आवागमन अत्यंत प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, वाहनों की पार्किंग के लिए कुल 60 बड़ी पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे, जहां वाहन खड़े कर श्रद्धालु पैदल ही मंदिर दर्शन के लिए जा सकेंगे।
जूते-चप्पलों की व्यवस्था को लेकर भी विशेष योजना बनाई गई है। रोडवेज बस स्टैंड से पहले ही जूता-चप्पल स्टैंड बनाए जाएंगे, ताकि दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को वापस मंदिर क्षेत्र की ओर न जाना पड़े। पूरे क्षेत्र को 7 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित कर सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था लागू की जाएगी।
समन्वय गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अमरेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत, उप जिलाधिकारी प्राजक्ता त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह सहित नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, ईओ नगर पंचायत, सभासद, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी तथा संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।
प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और धार्मिक आयोजन की गरिमा बनाए रखने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, ताकि बरसाना व नंदगांव की विश्वप्रसिद्ध होली शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।





