आगरा: शहर और देहात के धार्मिक स्थलों पर बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आगरा पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। शनिवार रात से शुरू हुआ यह अभियान रविवार को भी जारी रहा। पुलिस टीमों ने मंदिरों, मस्जिदों और दरगाहों पर जाकर मानक से अधिक आवाज़ में बज रहे लाउडस्पीकरों को उतरवाया और संबंधित जिम्मेदारों को चेतावनी दी कि दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित कर शांति और सौहार्द बनाए रखना है। उन्होंने धर्मगुरुओं और प्रबंध समितियों से अपील की है कि धार्मिक आयोजनों में निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि वाले यंत्रों का प्रयोग न करें।
देहात क्षेत्रों — फतेहाबाद, खंदौली, एत्मादपुर, शमसाबाद और पिनाहट — में विशेष निगरानी रखी गई। वहीं शहरी इलाकों जैसे न्यू आगरा, हरीपर्वत, शाहगंज और ताजगंज थाना क्षेत्रों में पुलिस ने घंटों अभियान चलाकर अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवाए।
आगरा पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि नियंत्रण नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। किसी भी व्यक्ति को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा और सभी धर्मों के अनुयायियों से सहयोग की अपील की गई है ताकि शहर में शांति और सद्भाव का माहौल बना रहे।






