फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा क्षेत्र के गांव बिलईपुरा में आवारा गोवंशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात गोवंशों ने खेत में घुसकर किसान की खड़ी फसल को पूरी तरह रौंद डाला। इस घटना में करीब दो बीघा आलू की फसल नष्ट हो गई।
पीड़ित किसान केवल सिंह पुत्र रामबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने आलू की फसल पर लगभग एक लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन आवारा गोवंशों के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गई। किसान का कहना है कि क्षेत्र में गोवंशों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे खेती करना मुश्किल हो गया है।
पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने और आवारा गोवंशों से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का भी कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





