फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के बाईपास रोड पर शुक्रवार दोपहर दो आवारा गोवंश आपस में भिड़ गए। इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इन गोवंशों को पकड़कर गौशाला भिजवाने की मांग की है।
यह घटना शुक्रवार दोपहर तहसील रोड और फिरोजाबाद रोड के बीच तिराहे पर हुई। आपस में लड़ते हुए गोवंश कभी सड़क पर तो कभी तिराहे पर पहुंच जाते थे, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। करीब आधे घंटे तक दोनों गोवंश लड़ते रहे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डंडों की मदद से उन्हें अलग किया।ग्रामीणों ने नगर पंचायत फतेहाबाद से आवारा गोवंशों को पकड़कर गौशाला भेजने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





