फतेहपुर सीकरी/आगरा। परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 23 महिलाओं ने नसबंदी ऑपरेशन करवाया।

डॉक्टरों की टीम ने सभी ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किए। ऑपरेशन के बाद महिलाओं को आवश्यक परामर्श, दवाएं और प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। शिविर के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं और व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंध किया गया था।

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. प्रमोद यादव एवं अधीक्षक डॉ. राजकमल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
error: Content is protected !!
Exit mobile version