मुरैना/मप्र: कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार गत दिवस अधिकरियों ने स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. पदमेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियों ने गैर पंजीकृत लैब एवं प्राइवेट क्लीनिकों पर छापामार कार्यवाही की है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्द बंसल एवं जिला एमएनडी श्री महेश गर्ग द्वारा सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र नूरावाद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके कारखुर एवं एपीएम श्री अशोक भागौरिया द्वारा सिविल अस्पताल बानमौर और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल सहित अन्य टीम के सदस्यों ने अवैध रूप से संचालित गैर पंजीकृत और प्राइवेट क्लीनिकों पर छापामार कार्यवाही की है।
जिसमें साफ-सफाई, इमरजेंसी सर्विसेस मेटेरनिटी एवं स्टोर और लेब एवं एनआरसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाई गयी कमियों के विरूद्ध संबधित अधिकरी एवं कर्मचारियों को सुधार हेतु निर्देशित किया।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

