फतेहाबाद/आगरा: लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। नदी के उफान को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए मेहरा नाहरगंज डौकी घाट पर स्टीमर संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने स्पष्ट किया कि लोगों की जान जोखिम में डालने की किसी भी कीमत पर इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घाट और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि कोई भी लापरवाही न कर सके।
स्थानीय प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नदी के किनारे जाने से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए राहत और बचाव दल भी अलर्ट मोड पर रखे गए है।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता