इटावा। इन दिनों यहां चल रही जनपद प्रदर्शनी में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई,जहाँ नाव के आकार वाले झूले पर झूलते समय एक किशोरी बेहोश हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद झूला रुकवाकर लड़की को झूले से नीचे उतारा गया, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हालांकि,घटना के बाद झूले के संचालक नसीम का रवैया चिंताजनक रहा। उन्होंने कहा, “बेहोश होने के बाद हम नहीं रोकेंगे,बैठे ही क्यों थे?”झूलने वालों को पहले ही सोच-समझकर बैठना चाहिए।यह बयान सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
लोगों का कहना है कि मेले में झूले संचालकों की मनमानी और लापरवाही के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इस घटना के बाद बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है,साथ ही प्रशासन से सुरक्षा नियमों के सख्त पालन की मांग उठने लगी है।
- रिपोर्ट – अजय कुमार सिंह कुशवाह





